IPL 2019: शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया BCCI, दान में दिए करोड़ों रूपए

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिए आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रूपए दान देने का फैसला किया है। इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

PunjabKesari
पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों (सेना, वायु सेना और नौसेना) के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नई में आईपीएल के शुरूआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बने रहे हैं। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हां, सीओए ने ‘आर्मी वेल्फेयर फंड’ के लिए 20 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। शुरूआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे।’

PunjabKesari
सीओए ने आईपीएल के लिए भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का फैसला किया था। उनके अनुसार, ‘आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रूपए के करीब रहा था। फैसला किया गया कि बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रूपए कर देगा। इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जाएगा। ’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News