BCCI पर लगा करोड़ों का स्टाम्प घोटाला करने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर करोड़ों रुपए के स्टाम्प घोटाले का आरोप लगाया हैं। हेमंत पाटील ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई द्वारा स्टांम्प ड्यूटी नहीं जमा कराने की वजह से महाराष्ट्र सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ हैं।  
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने वर्ष 2000 से अब तक सैकड़ों बार मैचों का आयोजन किया है। मैच का आयोजन करते समय कई तरह के करार करने होते हैं जैसे विज्ञापन के अधिकार, प्रसारण के अधिकार आदि और यह करार करते समय स्टांम्प ड्यूटी भरनी पड़ती है। पाटील ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने अब तक एक भी रुपए की स्टांम्प ड्यूटी नहीं भरी है और यह आंकड़ा हजारों करोड़ के पार जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News