BCCI सचिव ने रोहित शर्मा पर ‘ओछी'' टिप्पणी के लिए कांग्रेस प्रवक्ता को लगाई फटकार

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस के स्तर पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को आड़े हाथों लेते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को कहा कि ऐसे में जबकि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेल रही है, एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ‘ओछा' बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में दुबई में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी। 

सैकिया ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा ओछा बयान दे रहा है, जब टीम इतना महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है। इससे व्यक्ति या टीम का मनोबल गिर सकता है।' उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और नतीजे सामने हैं। उम्मीद है कि लोग प्रचार पाने के लिए राष्ट्रहित को ताक पर रखकर इस तरह की ओछी बयानबाजी से बाज आएंगे।' 

शमा ने ‘एक्स' पर अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया में बवाल खड़ा कर दिया। कांग्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने मर्यादा का उल्लंघन किया है और पार्टी ने उनसे पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहा। शमा ने अपनी पोस्ट में कहा था कि शर्मा ‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।' उन्होंने यह भी कहा था, ‘उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! ... और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News