BCCI के कोषाध्यक्ष चौधरी बोले- हार्दिक पांड्या बन सकते हैं मैच फिक्सिंग माफिया के शिकार

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 09:16 AM (IST)

नई दिल्ली:  बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी का मानना है कि  हार्दिक पंड्या की ओछी बातों से वह मैच फिक्सिंग माफिया का निशाना बन सकते हैं जो ‘मोहपाश’ में फंसाने के लिए भी जाने जाते हैं। पंड्या और उनके साथी केएल राहुल को चैट शो ‘काफी विद करण’ में महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए निलंबन झेलना पड़ सकता है।
cricket news in hindi, Indian cricketer, BCCI, Treasurer Aniruddha Chaudhary, Hardik Pandya,  become match-fixing victim of mafia
चौधरी ने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी को भेजे गई ईमेल में लिखा है, ‘इस तरह की टिप्पणियों का व्यापक असर पड़ सकता है। विश्व भर में मैच फिक्सिंग में शामिल संगठित माफिया ऐसे खिलाडिय़ों को निशाना बना सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी पहली चेतावनी खिलाडिय़ों को ‘मोहपाश’ जैसी स्थिति से बचने के लिए देते हैं और कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों से लगता है कि ये खिलाड़ी इसमें फंस सकते हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News