टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विंडीज टीम को झटका, कोच सिमंस ने खुद को किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 04:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को एक झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने खुद को अपने कमरे में क्वारंटीन (आइसोलेट) कर लिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रवक्ता ने सिमंस के सेल्फ आइसोलेशन में रहने की पुष्टि की है।

PunjabKesari
सिमंस की गैर-मौजूदगी में सहायक कोच रॉडी एस्टविक और रेयान ग्रिफिथ पर टीम की सारी जिम्मेदारी आ गई है। मेहमान टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने कहा है कि मुख्य कोच सिमंस की गैर-मौजूदगी से टीम की तैयारी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

PunjabKesari
जोसफ ने कहा, ‘हमें अपना काम करना है। हम अपनी तैयारी कर रहे हैं। हमारा कोचिंग स्टॉफ बहुत बड़ा है और सभी लोग एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं। इसलिए किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। दरअसल, सिमंस शुक्रवार को एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इसलिए एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को अपने कमरे में क्वारंटीन कर लिया है। अब वह दो बार कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही टीम के साथ जुड़ सकेंगे। विंडीज की टीम सोमवार से अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News