बॉल टैंपरिंग पर बेनक्रॉफ्ट बोले- वार्नर ने मुझे गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 11:26 AM (IST)

मेलबर्न: ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टैंपरिंग मामले में लगा बैन 29 दिसंबर को खत्‍म होने को जाएगा। जिसके बाद वो एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बेनक्रॉफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर ने केपटाउन टेस्ट में उन्हें गेंद से छेडख़ानी के लिए उकसाया और वह टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए ऐसा करने पर राजी हो गए। बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया जबकि वार्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा ।  
PunjabKesari
कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने आगे बताया कि ‘डेविड वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिए उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था।’ बैनक्रॉफ्ट ने कहा, ‘इसके लिए मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा। मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई। मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की।’ बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि यदि वह वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा। उन्होंने कहा, ‘मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया। मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया।’   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News