KKR vs LSG : बॉल ब्वॉय ने पकड़ा गजब कैच, कोच जोंटी रोड्स भी बजाने लगे तालियां
punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 11:31 PM (IST)
खेल डैस्क : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता बनाम लखनऊ मैच के दौरान बाऊंड्री रोप पर एक सुंदर कैच लेकर बॉल ब्वॉय चर्चा का कारण बन गए। कोलकाता ने पहले खेलते हुए सुनील नरेन के 81 तो रनमदीप सिंह के आखिरी 6 गेंदों पर बनाए गए 25 रन की बदौलत 235 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की शुरूआत खराब रही। मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस ने जमने की कोशिश की और कुछ अच्छे शॉट भी लगाए। स्टोइनिस ने एक गेंद को स्क्वायर के ऊपर से मारा जिसे बाऊंड्री रोप पर खड़े बॉल ब्वॉय ने बड़ी आसानी से पकड़ लिया। बॉल ब्वॉय का कैच देखकर लखनऊ के कोच जोंटी रोड्स भी प्रभावित हुए। उन्हें बॉल ब्वॉय के लिए तालियां बजाते हुए देखा गया। देखें वीडियो-
Ye gend gayi seema paar, phir bhi catch hua zordaar 😉#LSGvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/4l2UcDK5pP
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2024
रमनदीप के कैच ने भी खींचा ध्यान
लक्ष्य का पीछा करने के लिए लखनऊ की टीम की ओर से ओपनिंग पर केएल राहुल के साथ अंडर 19 क्रिकेट स्टार अर्शिन कुलकर्णी आए थे। कुलकर्णी ने अभी 9 ही रन बनाए थे कि स्टार्क की गेंद पर एक टॉप एज लग गया। ऑफ साइड पर खड़े कोलकाता के रमनदीप सिंह ने भागते हुए कैच पकड़ा जिसे देखकर कांमेंटेटर भी बहुत खुश हुए। देखें वीडियो-
Judgment 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Technique 💯
Composure 💯
Ramandeep Singh with one of the best catches you'll see 😍👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/VHoXgC0qGu
देवदत्त पडिक्कल भी रहे चर्चा में
मैच के दौरान लखनऊ के रवि बिश्नोई जब सुनील नरेन को गेंदबाजी कर रहे थे तो बाऊंड्री लाइन पर देवदत्त पडिक्कल गफलत कर गए। देवदत्त ने नरेन की कैच पकड़ ली थी लेकिन इतने में उनका पैर बाऊंड्री रोप से टकरा गया। देवदत्त डटे रहे और अगली बार जब उनके पास कैच आई तो उन्होंने पकड़ कर सुनील नरेन की ही पारी का अंत किया। देखें वीडियो-
Devdutt Padikkal, second time lucky 😁#LSGvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/kb5KlGhaTY
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2024
अंक तालिका में हुआ फेरबदल
लखनऊ अगर कोलकाता के खिलाफ मुकाबला जीत लेते तो वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ सकती थी। अभी 11 मुकाबलों में उनकी 6 जीत के साथ 12 अंक है। उनके आगामी मुकाबले हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के खिलाफ हैं। उन्हें आगे बढ़ने के लिए 2 मुकाबले जीतने बेहद जरूरी हो जाएंगे। साथ ही साथ उन्हें यह भी देखना होगा कि चेन्नई और हैदराबाद कैसा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, कोलकाता की बात की जाए तो वह प्लेऑफ के पास पहुंच गई है। उनके 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 प्वाइंट हो गए हैं। अब उनके लिए टॉप 2 में फिनिश करना चुनौती होगी। क्योंकि इस स्थान के लिए उन्हें हैदराबाद और चेन्नई से भी टक्कर मिल सकती है।
ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता के बल्लेबाजों ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 235 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 32, सुनील नरेन ने 81, रमनदीप सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 137 रन ही बना पाई। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।