LSG vs DC, IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग 11

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:07 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली ने मोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी है। उनकी जगह चमीरा को प्लेइंग 11 में रखा है। दिल्ली इम्पैक्ट प्लेयर का फैसला समय आने पर होगा। वहीं लखनऊ ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 


पिच-वेदर रिपोर्ट 

एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, पिछले वर्षों की तुलना में जहां गेंदबाजों को मदद मिलती थी। औसत स्कोर 169 है, और बल्लेबाजों को पावरप्ले में फायदा मिल सकता है। स्पिनरों (राठी, बिश्नोई, निगम, कुलदीप) को मध्य ओवरों में हल्की टर्न मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की, जबकि चेज करने वाली ने 9 बार। लखनऊ में शाम को मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा, तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास। बारिश की कोई संभावना नहीं, यानी पूरे 40 ओवर का खेल निश्चित।


मैच के दौरान इन प्लेयरों में टक्कर 

केएल राहुल बनाम डिग्वेश राठी: राहुल को इस सीजन लेग-स्पिनरों ने दो बार आउट किया। राठी की गुगली उनके लिए खतरा।
निकोलस पूरन बनाम मिशेल स्टार्क: पूरन का स्टार्क के खिलाफ रिकॉर्ड कमजोर, पिछले मैच में बोल्ड हुए।
ऋषभ पंत बनाम कुलदीप यादव: कुलदीप ने पंत को पिछले मैच में सस्ते में आउट किया। पंत की फॉर्म चिंता का विषय।
शार्दुल ठाकुर बनाम अक्षर पटेल: शार्दुल ने पटेल को 6 पारियों में दो बार आउट किया, डीसी के कप्तान पर दबाव डाल सकते हैं।

 

प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव 

दिल्ली कैपिटल्स : अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News