बंगाल वारियर्स ने तेलुगु टाइटन्स को 40-39 से हराया

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 09:32 AM (IST)

 

जयपुर: मनिंदर सिंह के 17 अंकों की मदद से बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को तेलुगु टाइटन्स को 40-39 से हराया। इस जीत से बंगाल पीकेएल की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बंगाल के 19 मैचों में 73 अंक हैं और वह दिल्ली दबंग से एक अंक आगे हो गया है।

दिल्ली के 17 मैचों में 72 अंक हैं। सिद्धार्थ देसाई ने टाइटन्स की तरफ से 15 अंक बनाए लेकिन इस हार से उनकी टीम की प्लेआफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। टाइटन्स के 17 मैचों में 34 अंक हैं और वह 12 टीमों की लीग में 11वें स्थान पर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News