कोरोना वायरस के कारण बेंगलुरु फीबा ओलंपिक क्वालीफायर स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 03:25 PM (IST)

बेंगलुरु: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए फीबा 3x3 बास्केटबाल ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया जिसका आयोजन यहां 18 से 22 मार्च किया जाना था। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद भारत में यह पहला खेल टूर्नामेंट है जिसे स्थगित किया गया है। इस वायरस से अब तक दुनिया भर में 94000 लोग संक्रमित हैं जबकि इससे 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (फीबा) ने बयान में कहा, ‘फीबा 3x3 बास्केटबाल ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च तक किया जाना था, जिसे स्थगित किया गया है।' इस टूर्नामेंट में पुरूष और महिला स्पर्धाओं में 20-20 टीमों ने भाग लेना था जिसमें छह ओलंपिक स्थान दाव पर लगे थे। इसका आयोजन फीबा और भारतीय बास्केटबाल महासंघ मिलकर करा रहा था। 3x3 बास्केटबाल को इस साल ओलंपिक में पदार्पण करना है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News