विश्व कप को लेकर भुवी ने कसी कमर, भारतीय गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: इंग्लैंड की पाटा पिचों पर शुरू होने जा रहे क्रिकेट के महासंग्राम विश्व कप से पहले भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि भारत की तेज गेंदबाज इकाई किसी भी पिच पर प्रभावित करने की क्षमता रखती है। 

Cricket news in hindi, Indian Fast Bowler, bhuvneshwar kumar, World cup 2019, Team Indian, Bowling Attack
भुवेनश्वर कुमार का इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सत्र भले ही ज्यादा खास न गया हो लेकिन वह इंग्लैंड में होने जा रहे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह उनका दूसरा विश्व कप होगा। वह 2015 विश्व कप की टीम में भी शामिल थे। मौजूदा टीम में भुवनेश्वर समेत विश्व कप में भाग ले चुके सात खिलाड़ी शामिल हैं। भुवनेश्वर 105 वनडे में 118 विकेट ले चुके हैं। 29 वर्षीय गेंदबाज ने बीते चार वर्षां में गेंदबाजी में बदलाव पर एक अंग्रेजी दैनिक के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘पिछले विश्व कप से अब तक मैंने अपनी गेंदबाजी में गति और धीमी गेंद तथा नकल गेंद पर बहुत काम किया है। इसके अलावा मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया है।'  

Cricket news in hindi, Indian Fast Bowler, bhuvneshwar kumar, World cup 2019, Team Indian, Bowling Attack
भारतीय गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ होने के सवाल पर तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ है या नहीं क्योंकि मैदान पर हमारा प्रदर्शन बतायेगा कि हम बेहतर है या नहीं। हमारा पिछला प्रदर्शन इस बात का साक्षी है कि हमारे अंदर कितनी क्षमता हैं। भारतीय गेंदबाजों ने खूब मेहनत की है और आज मैं यह कह सकता हूं कि हम किसी भी पिच पर मारक प्रदर्शन कर सकते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News