भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 02:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी नूपुर ने दिल्ली के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। भुवनेश्वर फिलहाल इस समय अपनी दिल्ली में पत्नी के साथ हैं। 

मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एमडीसीए) के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने भुवी के पिता बनने की जानकारी साझा की है। भुवी की पत्नी और बेटी दोनों पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। बता दें कि भुवी और नुपूर दोनों ही बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। 

गौर हो कि भुवनेश्वर ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। उन्होंने तीन मैचों में मात्र 3 विकेट ही अपने नाम कर सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News