पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान बने पिता, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान पिता बन गए हैं। उनकी अभिनेत्री पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम फतेहसिंह खान रखा है। इस जोड़े ने बुधवार को सोशल मीडिया पर संयुक्त पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया और अपनी खुशी व्यक्त की।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'प्यार, कृतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे नन्हे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।' इस पोस्ट ने उनके जीवन में एक खूबसूरत नया अध्याय जोड़ दिया है। कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हो वो दोनों ही ब्लैक एंड वाइट है। एक फोटो में कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपनी गोद में बेटे को रखे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बेबी और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है।
IPL 2025 के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर के रूप में काम कर रहे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में टीम को एक यादगार अभियान की ओर ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से पांच विकेट से मिली हार के बावजूद LSG कैंप में माहौल सकारात्मक और आशावादी बना हुआ है।
गौर हो कि जहीर खान और सागरिका घाटगे ने 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच सिंह की शादी में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था और साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी।