रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बने

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पाटीदार IPL इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं।

पाटीदार ने यह उपलब्धि मात्र 30 पारियों में हासिल की, जो गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने 25 पारियां लीं। ऐसा करके पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर, रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर और गायकवाड़ ने 31 पारियां में यह कमाल किया था जबकि तिलक ने 33 इनिंग्स में 1000 रन बनाए थे। पाटीदार आईपीएल इतिहास में 35 से ऊपर की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। 

मैच की बात करें तो बारिश के बाद मैच 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। आरसीबी पहले खेलते हुए एक समय 63 रन पर ही 9 विकेट गंवा चुकी थी। तभी टिम डेविड का बल्ला चला। डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए और स्कोर 95 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी पंजाब के लिए प्रियांश 16, प्रभसिमरन 13 तो कप्तान श्रेयस जब 7  रन बनाकर आऊट हो गए तो नेहल वडेहरा ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए पंजाब किंग्स को पांच विकेट से जीत दिला दी। नेहल ने 19 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 33 तो स्टोइनिस ने 2 गेंदों पर 7 रन बनाए। मैच के बाद RCB 7 मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News