‘डैथ ओवर्स में गेंदबाजी कैसे करते हैं भुवनेश्वर ने दिखा दिया बुमराह को आइना’
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 05:32 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है। बीते दिनों मुंबई का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था जिसे हैदराबाद ने महज तीन रन से जीत लिया। हार के बाद मुंबई के प्लेयरों की खूब निंदा की। खास तौर पर जसप्रीत बुमराह को स्तरीय प्रदर्शन न कर पाने को लेकर खूब सुननी पड़ी। अब दिग्गज क्रिकेअर आकाश चोपड़ा ने बुमराह की गेंदबाजी पर बड़ा कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुकाबले में बुमराह अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन दूसरी तरफ हैदराबाद की ओर से महत्वपूर्ण 19वां ओवर मेडन फेंककर भुवनेश्वर कुमार ने बता दिया कि डैथ ओवर्स में कौन सा गेंदबाज बैस्ट है। या कहा जाए कि भुवनेश्वर ने बुमराह को आइना दिखा दिया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भुवनेश्वर कुमार के मेडन 19वें ओवर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- भुवनेश्वर कुमार ने जसप्रीत बुमराह को आइना दिखाया। आप यॉर्कर डालते हैं और यॉर्कर इस तरह से डाला जाता है। एक के बाद एक लगातार यॉर्कर उन्होंने डाले। ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई वीडियो गेम चल रहा है। 19वां ओवर विकेट मेडन था।
मैच की बात की जाए तो आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराया। इसी के साथ उनकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बंध गई है। हैदराबाद ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 193/6 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में टक्कर देते हुए मुंबई मात्र तीन रन से हार गई। मुंबई के लिए अंत के ओवरों में टिम डेविड ने तेजतर्रार रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 76 रन बनाए जबकि उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए।