हाॅकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह पर ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 04:48 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने 28 नवंबर से शुरू हो रहे हाॅकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह से पहले बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने मंगलवार को स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है ।       

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना में कहा गया कि भुवनेश्वर में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 27 नवंबर को बंद रहेंगे जबकि राज्य भर के शैक्षणिक संस्थान दोपहर 1 . 30 तक ही खुले रहेंगे । राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में भी दोपहर डेढ बजे तक ही काम होगा ।

कटक में सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय 28 नवंबर को दोपहर डेढ बजे तक ही खुले रहेंगे । इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विश्व कप में भाग ले रही सभी 16 टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और मुक्तेश्चर मंदिर में उनके साथ फोटो सेशन में भाग लिया ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News