पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, शाहीन अफरीदी की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:11 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की चोटिल होने के कारण अप्रैल 2023 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावना नहीं है जिसका मतलब है कि वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर होने वाले पांच टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। अफरीदी को घुटने की चोट के कारण विश्राम दिया गया था लेकिन शनिवार को उन्हें तब एक और झटका लगा जब उन्हें एपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाना पड़ा। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा,‘‘अफरीदी का एपेंडिसाइटिस के लिए आज ऑपरेशन हुआ और उन्हें कम से कम छह सप्ताह के विश्राम की सलाह दी गई है। इसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन से भी गुजरना होगा।'' उन्होंने कहा,‘‘ वह निश्चित तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में होने वाले तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News