बड़ी उपलब्धि : मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के 6 हजार रन पूरे, लगे 18 साल

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:38 PM (IST)

मुंबई : टी20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कोहली ने आरसीबी (RCB) के लिए 8871 रन बनाए हैं, जो इस सूची में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उनकी यह उपलब्धि टी20 क्रिकेट में उनकी निरंतरता और समर्पण को दर्शाती है। इस सूची में दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा आ गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 6008* रन बनाए हैं। रोहित का यह आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है, क्योंकि वह आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं।

 

रोहित ने राजस्थान के खिलाफ जयपुर के मैदान पर 34 रन बनाते ही मुंबई फ्रेंजाइची के लिए 6 हजार रन पूरे कर लिए। उनके बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स विंस हैं, जिन्होंने हैम्पशायर के लिए 5934 रन बनाए हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दो दिग्गज खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना ने सीएसके के लिए 5528 रन बनाए, जबकि एमएस धोनी 5269 रनों के साथ इस सूची में शामिल हैं। दोनों ने सीएसके की कई ट्रॉफी जीत में अहम योगदान दिया। 

 

 

रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
रोहित के लिए इस सीजन की शुरुआत निराशाजनक रही थी। वह पहले 4 मैचों में 0 (4), 8 (4), 13 (12), और 17 (9) रन ही बना पाए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (18) और सनराइजर्स हैदराबाद (26) के खिलाफ भी उनकी पारियां छोटी रहीं। हालांकि, सीएसके के खिलाफ 76* और हैदराबाद के खिलाफ 70 रनों की पारियों ने उनकी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 12 रन (5 गेंद) बनाए। लेकिन राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने फिर से अर्धशतक लगाकर बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है। बता दें कि इसी सीजन में रोहित ने अपना 20वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीता।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
मुंबई इंडियंस : रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News