कप्तानी संभालते ही Dhoni पर बड़ा बोझ, ये समस्या बर्बाद कर देगी उनका सपना
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:21 PM (IST)

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, खासकर उनकी ओपनिंग जोड़ी के प्रदर्शन ने फैंस को निराश किया है। छह मैचों में चेन्नई की सलामी जोड़ी ने कुल 110 रन बनाए हैं, जो औसतन 18.33 रन प्रति पारी और 7.25 के रन रेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे कम है। धोनी जोकि रुतुराज गायकवाड़ के जख्मी होने के बाद दोबारा कमान संभाल चुके हैं, के लिए यह सबसे बड़ा सिरदर्द हो सकती है। 2023 सीजन में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था तो उनकी ओपनिंग जोड़ी खतरनाक रही थी। रुतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे ने सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन इस बार दोनों ही लगभग फ्लॉप चल रहे हैं। जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई की ओपनिंग साझेदारियां
बनाम मुंबई इंडियंस : 11 रन (10 गेंदें)
बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 8 रन (8 गेंदें)
बनाम राजस्थान रॉयल्स : 0 रन (4 गेंदें)
बनाम दिल्ली कैपिटल्स : 14 रन (11 गेंदें)
बनाम पंजाब किंग्स : 61 रन (40 गेंदें)
बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स : 16 रन (19 गेंदें)
Age is just a number! 😉
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
MS Dhoni continues to scale new heights! 💛#TATAIPL | #CSKvKKR | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/Vhg7H3JDUN
आंकड़ों साफ है कि चेन्नई की सलामी जोड़ी को पंजाब किंग्स के खिलाफ 61 रनों की साझेदारी को छोड़कर किसी भी मैच में टीम को ठोस शुरुआत नहीं दे पाई। राजस्थान के खिलाफ तो टीम का खाता भी नहीं खुला था। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली है, लेकिन ओपनिंग में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं मिला है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी एकमात्र मौका रहा जब चेन्नई की सलामी जोड़ी ने कुछ स्थिरता दिखाई।
कम रन रेट (7.25) और लगातार शुरुआती झटकों ने चेन्नई की मध्य क्रम की बल्लेबाजी पर अतिरिक्त दबाव डाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चल रहे मैच में भी 19 गेंदों में 16 रन की साझेदारी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चेन्नई जो 5 बार की चैंपियन है, को अगर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करनी है, तो उनकी सलामी जोड़ी को जल्द ही लय पकड़नी होगी।