शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, एनसीए में कराया था इलाज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली : अचानक चोट लगने के कारण इंग्लैंड से वापस लौटे शुभमन गिल तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वह इस समय बीसीसीआई की बेंगलुरु स्थित नेशनल अकादमी में है। यहां वह विशेषज्ञों से लगातार परामर्श ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी चोट अब ठीक है। वह आईपीएल के दौरान उपलब्ध रहेंगे। माहिरों का कहना है कि शुभमन गिल ने बड़ी तेजी से अपने अपनी सेहत का ख्याल रखा है वह आगे से ज्यादा फिट नजर आ रहा है।
𝙃𝙪𝙢𝙖𝙧𝙚 𝙆𝙖𝙧𝙖𝙣 𝘼𝙧𝙟𝙪𝙣 𝙬𝙖𝙥𝙞𝙨 𝙖𝙖𝙜𝙖𝙮𝙚 💜😉
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 16, 2021
What #Bollywood character names would you give to @RealShubmanGill & @Kamleshnagark13? 😁
📷 devraj_raut(IG) #KKR #ShubmanGill pic.twitter.com/9nFs3lybBH
बीते दिनों ही शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर अपने बरगंडी बालों की एक वीडियो शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस दौरान शुभमन काफी फिट नजर आ रहे हैं। वे लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह चोट से उबरने के बाद अब आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं।
शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर देखा जाना सकता था लेकिन ऐन मौके पर चोट के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। हालांकि शुभमन की जगह केएल राल राहुल ने ली और लॉडर््स टेस्ट में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसी मैच में रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब चला था। वही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दोहरा प्रदर्शन किया।
Big thanks to #Jeena for this Aztec jacket. Absolutely love it pic.twitter.com/TvlqCp69ye
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) August 16, 2021
बता दें कि आईपीएल में शुभमन गिल को लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सीजन से वह कोलकाता के लिए ओपनिंग पर आ रहे हैं। हालांकि आई पी एल 2021 के पहले फेज के दौरान उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की थी लेकिन कुछ उपयोगी पारियां खेलने के चलते उनकी टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गई थी। अब उम्मीद है कि वह चोट से उबरने के बाद आईपीएल में बढिय़ा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में दोबारा लौटेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

''तुम्हें जेल भिजवा दूंगा तो बुद्धि ठीक हो जाएगी'', फरियादी को धमकी देने वाले SDM पर गिरी गाज