बर्थडे स्पैशल Jesse Ryder : दर्द से भरा था बचपन, पिता छोड़ गए, कोमा में भी रहे

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर 36 साल के हो गए हैं। नेपियर में जन्मे जेसी राइडर के तेजतर्रार क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। जेसी सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब 18 साल की उम्र में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अकादमी के खिलाफ 181 रन बना दिए थे। इसके बाद उनका चयन कीवी टीम में हुआ। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की पांच पारियों में 178 रन बनाए। वह टॉप स्कोरर रहे। राष्ट्रीय टीम में आकर भी जेसी ने धमाकेदार  पारियां खेलीं।

Birthday Special Jesse Ryder: Childhood was full of pain, father left, also in coma

हालांकि जेसी राइडर का बचपन इतना आसान नहीं था। उन्होंने कई मुश्किलें झेलीं। जेसी जब छोटे थे तब उनकी मां का देहांत हो गया था। जेसी अपने भाइयों के साथ ही घर पर रहते थे जबकि उनके पिता सुबह ही काम पर निकल जाया करते थे। इस दौरान जेसी भाइयों के साथ प्ले स्टेशन गेम खेलते और बैकयार्ड क्रिकेट खेलते थे। आखिर जेसी जब 14 साल के हुए तो उनके पिता उन्हें अपने एक दोस्त के पास छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चले गए। 

भारत के खिलाफ था शानदार रिकॉर्ड

Birthday Special Jesse Ryder: Childhood was full of pain, father left, also in coma

जेसी राइडर को असल पहचान भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर मिली थी। 2009 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड गई थी। यहां वनडे सीरीज में जेसी राइडर ने 225 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 107 रही। इस दौरान क्राइस्टचर्च में 80 गेंदों पर खेली गई उनकी 105 रनों की पारी खासा चर्चा में रही। टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने 327 रन बनाए। वह दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे।

हमले के बाद 56 घंटे तक कॉमा में रहे
Birthday Special Jesse Ryder: Childhood was full of pain, father left, also in coma

मैदान के बाहर की गतिविधियों के लिए सुॢखयों में रहे राइडर के क्रिकेट करियर पर उस समय ग्रहण लग गया जब क्राइस्टचर्च के एक बार के बाहर उनपर बेरहमी से हमला किया गया। इस हमले में उनके मस्तिस्क और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई और वह 56 घंटे तक अचेत (कॉमा) अवस्था में रहे। एक साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर देर रात तक शराब पीने के आरोप में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इनडोर क्रिकेट विश्व कप के 10वें संस्करण में राइडर सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। 

जेसी राइडर का क्रिकेट करियर

टेस्ट : 18 मैच, 1269 रन, 40 औसत
वनडे : 48 मैच, 1362 रन, 33 औसत
टी-20 : 22 मैच, 457 रन, 22 औसत
फस्र्ट क्लास : 131 मैच, 8784 रन, 45 औसत
लिस्ट ए : 178 मैच, 5592 रन, 36 औसत
ट्वंटी-20 : 148 मैच, 3460 रन, 25 औसत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News