इस साल अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे बॉब और माइक ब्रायन

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 10:52 AM (IST)

 

न्यूयार्क: बॉब और माइक ब्रायन इस साल अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में नजर नहीं आयेंगे और इसे अमेरिका के 42 वर्षीय इन जुड़वा भाइयों कें कैरियर का अंत माना जा रहा है। सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ब्रायन बंधुओं ने न्यूयार्क में पांच ग्रैंडस्लैम जीते जिनमें आखिरी बार 2014 में जीत मिली थी।

माइक ने जैक सोक के साथ 2018 में खिताब जीता जब बॉब कूल्हे के आपरेशन के बाद उपचार करा रहे थे। अमेरिकी टेनिस संघ ने महिला और पुरूष युगल वर्ग की वरीयता की घोषणा की । तीन बार की चैम्पियन किम क्लाइटजर्स को युगल में वाइल्ड कार्ड मिला है। टूर्नामेंट 31 अगस्त से एकल मुकाबलों के साथ शुरू होगा। युगल मुकाबले दो सितंबर से खेले जायेंगे ।इसमें कोरोना वायरस महामारी के कारण 64 की बजाय 32 टीमों को ही प्रवेश दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News