फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में पहुंची बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 08:50 PM (IST)

पेरिस : भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके साथी माटवे मिडलकूप ने गुरुवार को कजाकस्तान के आंद्रे गोलुबेव और फ्रांस के फैबरिस माटिर्न को हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में प्रवेश किया। बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने गोलुबेव-माटिर्न की जोड़ी को 6-3, 6-4 के सीधे सेटों में हराया। इससे पहले बोपन्ना और मिडलकूप की 16 सीड जोड़ी ने मंगलवार को एक घंटा दो मिनट चले मुकाबले में ग्येमाडर् वेयनबर्ग और लुका वैन स्चे को 6-4, 6-1 के सीधे सेटों में मात दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News