बॉश वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम से बाहर, इस प्लेयर को मिली जगह

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ऑलराउंडर एनेके बॉश श्रीलंका और भारत के खिलाफ 27 अप्रैल से 11 मई तक होने वाली वनडे त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गई हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को कहा कि एनेके बीमारी के कारण इस दौरे से बाहर हो जाएंगी। उनकी जगह लारा गुडॉल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है, जिन्हें मूल रूप से इस दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया था। 

बाएं हाथ की मध्यक्रम की बल्लेबाज लारा ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे खेला था और हाल ही में उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था। अब उनके पास दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने 51 वनडे मैचों में और मैच जोड़ने का मौका है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान में कहा, 'बल्लेबाजी ऑलराउंडर एनेके बॉश को 27 अप्रैल से 11 मई तक श्रीलंका और भारत के खिलाफ होने वाली प्रोटियाज महिलाओं की आगामी एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। बॉश बीमारी के कारण दौरे से बाहर रहेंगी और एहतियात के तौर पर उनकी जगह 15 खिलाड़ियों की टीम में वर्ल्ड स्पोर्ट्स बेटिंग वेस्टर्न प्रोविंस की बल्लेबाज लारा गुडॉल को शामिल किया गया है।' 

CSA ने कहा कि लॉरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली टीम 22 अप्रैल को ओआर टैम्बो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलंबो के लिए रवाना होगी। दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच 29 अप्रैल को कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलेगा, जिसमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के सभी मैचों की मेजबानी इस स्थल पर की जाएगी। दक्षिण अफ्रीका का सामना 2 मई को श्रीलंका से, 7 मई को भारत से और फिर 9 मई को मेजबान टीम से होगा। 

प्रोटियाज ने श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज के लिए विकेटकीपर कराबो मेसो और स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर सेशनी नायडू और मियाने स्मिट की युवा तिकड़ी को चुना है। यह त्रिकोणीय सीरीज दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल के अंत में भारत में महिला वनडे विश्व कप खेला जाएगा। 

वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की अपडेट टीम : लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, नोंडुमिसो शंगासे, मियाने स्मिट, क्लो ट्रायोन और लारा गुडॉल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News