इतने में मैं 200 बिल्लियां खरीद लेता ? वसीम अकरम ने सुनाया मजेदार किस्सा

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 07:56 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कमेंट्री बॉक्स में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटरों के साथ बैठे हुए मजेदार स्टोरी शेयर की है। अकरम ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली लियो की ग्रूमिंग के लिए 1000 डॉलर खर्च कर दिए थे। अकरम ने 15 मिनट के ग्रूमिंग सेशन को "दिन के उजाले की डकैती" कहा। उन्होंने मजाक में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में लियो के बाल कटवाने के लिए उन्होंने जितनी रकम चुकाई है, उससे पाकिस्तान में वह 200 बिल्लियां खरीद सकते थे। अकरम के इस खुलास के बाद कमेंट्री बॉक्स में सब खूब हंसे।


बात आगे बढ़ी तो अकरम के साथी कमेंटेटर ने मोबाइल में वह बिलों की रसीद दिखाई जो बिल्ली की ग्रूमिंग के लिए उन्हें मिले थे। अकरम ने बताया कि भारी भरकम बिल में मेडिकल चेक-अप के लिए 105, एनेस्थीसिया के लिए 305 और बाल कटवाने के लिए 40 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का बिल आया। इसी तरह अतिरिक्त शुल्क जैसे प्रक्रिया के बाद की देखभाल के लिए 120 और कार्डियो परीक्षण के लिए 251 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर लिए गए।
देखें वीडियो- 

 

View this post on Instagram

A post shared by Triple M Cricket (@triplemcricket)


बता दें कि जहां एक तरफ सोशल मीडिया अकरम द्वारा सुनाई गई यह कहानी ट्रेंडिंग में रही तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद वनडे सीरीज भी जीत ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क और मार्नस लाबुस्चगने के बगैर इस सीरीज में उतरी थी। इसका पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भरपूर फायदा उठाया। पीसीबी ने इस सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया था। रिजवान ने बल्ले और दिमाग का बाखूबी इस्तेमाल किया और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिला दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News