मेडन ओवर फेंको, मैच जीते, IPL 2025 में मिल रही गारंटी, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 10:40 PM (IST)

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब तक गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के दबदबे के बीच कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं। इस सीजन में 4 मेडन ओवर देखने को मिले हैं और खास बात यह है कि इन सभी मेडन ओवर्स में गेंदबाजों ने विकेट भी हासिल किया। जोफ्रा आर्चर, वैभव अरोड़ा, मुकेश कुमार और मोईन अली ने यह कारनामा अपने नाम किया है। और सबसे खास बात यह भी है कि जिन टीम के प्लेयरों ने मेडन ओवर फेंका, वह मैच भी जीती है। शुक्रवार को कोलकाता के लिए मोईन अली ने चेन्नई के खिलाफ मेडन फेंका था जहां टीम को 8 विकेट से जीत मिली।

 

जोफ्रा आर्चर बनाम चेन्नई (30 मार्च, गुवाहाटी)

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन का पहला मेडन ओवर फेंका। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट कर बिना रन दिए विकेट लिया, जिसने मैच का रुख पलट दिया।
नतीजा : राजस्थान 6 रन से जीती


वैभव अरोड़ा बनाम हैदराबाद (3 अप्रैल, कोलकाता)

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उनके मेडन ओवर में एक महत्वपूर्ण विकेट शामिल था, जिसने हैदराबाद की बल्लेबाजी को दबाव में ला दिया। 
नतीजा : कोलकाता 80 रन से जीती


मुकेश कुमार बनाम आरसीबी (10 अप्रैल, बेंगलुरु)

दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मेडन ओवर फेंका और इस दौरान एक विकेट भी चटकाया। उनकी सटीक गेंदबाजी ने RCB के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया।
नतीजा : दिल्ली 6 विकेट से जीती


मोईन अली बनाम चेन्नई (11 अप्रैल, चेन्नई)

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पूर्व फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ मेडन ओवर फेंका। इस ओवर में उन्होंने एक विकेट लेकर KKR को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 
नतीजा : कोलकाता 8 विकेट से जीती
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News