मुक्केबाजी विश्व कप : मीना कुमारी ने जीता स्वर्ण, बासुमात्रे और साक्षी को रजत

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली : स्ट्रांजा कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना कुमारी मैसराम (54 किग्रा) ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में शनिवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किया है जबकि साक्षी (57 किग्रा) और पिलाओ बासुमात्रे (64 किग्रा) को फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने इस प्रतिष्ठित यूरोपीय टूर्नामेंट में पांच पदक अपने नाम किए। शुक्रवार को पिंकी रानी (51 किग्रा) और परवीन (60 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए थे।

तीन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अलावा साल 2014 में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मीना ने फाइनल में थाईलैंड की माचाई बुनियानुत को हराया। मीना को छोटा ड्रॉ होने के कारण सीधे फाइनल में खेलने का मौका मिला था। मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन सीक्षा को दो बार की राष्ट्रमंडल रजत पदक विजेता माइकेला वाल्श से शिकस्त मिली। आयरलैंड की माइकेला ने 18 साल की साक्षी को 5-0 से हराया जिन्होंने पहली बार किसी एलीट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इंडिया ओपन विजेता पिलाओ ने चीन की चेनग्यू यांग के खिलाफ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह चीनी खिलाड़ी की चुनौती से पार नहीं पा सकीं और खंडित फैसले के आधार पर हार गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News