BPL 2024 : विल जैक का धमाका, पहले शतक जड़ा, फिर लपक लिए 5 कैच
punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 09:26 PM (IST)
खेल डैस्क : चैटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के तहत खेल गए अहम मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने विल जैक के तेजतर्रार शतक की बदौलत 73 रन से मुकाबला जीत लिया। ओपनिंग पर आए जैक ने 53 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्के लगाकर 108 रन बनाए। यही नहीं, जैक जब फील्डिंग पर आए तो उन्होंने 5 कैच लपके जिससे चैटोग्राम टीम 166 रन पर ही सिमट गई। इससे पहले कोमिला ने लिटन दास के 60, विल जैक के शतक और मोईन अली के 53 रन की बदौलत 239 रन बनाए थे।
देखें विल जैक की ताबड़तोड़ पारी
Where there is a 'Will', there's a century! 💯
— FanCode (@FanCode) February 13, 2024
.
.#BPL2024 #BPLonFanCode #WillJackson pic.twitter.com/7ZrDNJv441
विल जैक के पकड़े गए कैच, देखें वीडियो-
Will Jacks with the golden touch! 5 catches that redefine perfection.
— FanCode (@FanCode) February 13, 2024
.
.#BPL2024 #BPLonFanCode pic.twitter.com/qKu9f1LqxJ
विल जैक के ट्वंटी 20 फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो वह 156 मैचों में 4112 रन बना चुके हैं। उनकी औसत 29 तो स्ट्राइक रेट 158 रही है। उनके नाम पर तीन शतक तो 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। ट्वंटी 20 फॉर्मेट में उनकी खासी मांग रहती है। वह इंगलैंड, चैटोग्राम चैलेंजर्स, कोमिला विक्टोरियन, दिल्ली बुल्स, इंग्लैंड अंडर-19, होबार्ट हरिकेन्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, ओवल इनविंसिबल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, क्वेटा ग्लेडियेटर्स, सरे, सरे द्वितीय XI टीमों से खेलते हैं।
मुकाबले की बात करें तो कोमिला विक्टोरियंस की ओर से लिटन दास और विल जैक ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। लिटन दास ने 60 तो विल जैक ने 53 गेंदों पर 108 रन बनाए। अंत में मोईन अली ने 24 गेंदों पर 53 रन बनाकर स्कोर 239 तक पहुंचा दिया। चैटोग्राम की ओर से इसलाम ने 49 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी चैटोग्राम टीम 166 रन ही बना पाई। तंजीद हसन 41, शाइकट अली ने 36 रनों का योगदान दिया। कोमिला की ओर से मोईन अली ने 23 रन देकर 3 तो रिहाद हुसैन ने 22 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी टीम को 73 रन से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चैटोग्राम चैलेंजर्स : जोश ब्राउन, तंजीद हसन, श्यकत अली, टॉम ब्रूस (विकेटकीपर), शहादत हुसैन, कर्टिस कैंपर, शुवागाता होम (कप्तान), शोहिदुल इस्लाम, निहदुज्जमान, बिलाल खान, अल-अमीन हुसैन
कोमिला विक्टोरियंस : लिटन दास (कप्तान), विल जैक्स, तौहीद हृदोय, महिदुल इस्लाम अंकोन (विकेटकीपर), ब्रुक गेस्ट, मोइन अली, जेकर अली, मैथ्यू फोर्डे, तनवीर इस्लाम, रिशद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान