IND vs AUS : नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 03:03 PM (IST)
खेल डैस्क : नीतीश कुमार रेड्डी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के लिए हीरो बनकर उभरे, उन्होंने शानदार टेस्ट शतक जड़कर मेजबान टीम का नेतृत्व किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 83,073 प्रशंसकों के सामने रेड्डी ने जैसे ही शतक लगाया। वह घुटनों के बल बैठ गए और एक प्रतिष्ठित स्थल पर अपने परिवार के सामने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने के क्षण का आनंद लेने से पहले आसमान की ओर देखने लगे। रेड्डी आठवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने मैच में शतक लगाकर पांच रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
8 नंबर पर शतक लगाना
मेलबर्न में टेस्ट शतक लगाने के समय नीतीश कुमार रेड्डी की उम्र 21 साल और 216 दिन रही। यह ऑलराउंडर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक बनाने वाला तीसरा सबसे युवा खिलाड़ी है। अजय रात्रा ने 20 साल और 150 दिन की उम्र में शतक बनाया था। इसके बाद बांग्लादेश के अबुल हसन (20 वर्ष और 108 दिन) का नाम आता है।
ऑस्ट्रेलिया में शतक, तीसरे सबसे युवा भारतीय
नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय भी हैं। तेंदुलकर ने 18 साल और 256 दिन की उम्र में सिडनी के मैदान पर साल 1992 में शतक बनाया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 2019 में सिडनी में टेस्ट शतक लगाया था। तब उनकी उम्र 21 साल और 92 दिन थी। मेलबर्न में शतक बनाने वाले नीतीश ने 21 साल और 216 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। दत्तू फडकर (22 वर्ष और 46 दिन) का भी नाम इस सूची में है, जिन्होंने 1948 में यह रिकॉर्ड बनाया था।
मेलबर्न में नंबर 8 पर टेस्ट शतक
मेलबर्न के मैदान पर नीतीश रेड्डी ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक बनाया। मेलबर्न में टेस्ट मैच में किसी अन्य बल्लेबाज ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया में (सभी स्थानों पर) नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाने वाले वह केवल 5वें बल्लेबाज हैं। उनके पहले गेरी अलेक्जेंडर (1961), एडम पारोर (2001), मैट प्रायर (2011), और यासिर शाह (2019) ऐसा कर चुके हैं।
Emotions erupted when #NitishKumarReddy brought up his maiden Test ton! 🇮🇳💪#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | SUN, 29th DEC, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/f7sS2rBU1l
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
एक सीरीज में सर्वाधिक छक्के
नीतीश रेड्डी ने इस सीरीज में अब तक 8 छक्के लगाए हैं। उनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (2002-03) और क्रिस गेल (2009-10) ऑस्ट्रेलिया में एक ही टेस्ट श्रृंखला में आठ छक्के लगाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं।
भारतीय द्वारा नंबर 8 पर उच्चतम स्कोर
अपने 105* रन के साथ नितीश ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने 2008 में एडिलेड में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा (सिडनी 2019 में 81), किरण मोरे (मेलबर्न 1991 में 67*), और शार्दुल ठाकुर (ब्रिस्बेन 2021 में 67) सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।