पेले को पहली बरसी पर ब्राजील ने दी श्रृद्धांजलि, क्राइस्ट द रीडीमर ने पहनी उनकी जर्सी
punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 03:27 PM (IST)
रियो दि जिनेरियो : ब्राजील के फुटबालप्रेमियों ने पेले को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि दी और इस मौके पर दक्षिण अमेरिका के इस देश की सबसे प्रसिद्ध प्रतिमा ‘क्राइस्ट द रीडीमर' ने पेले की जर्सी नंबर 10 पहनी। फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले ने पिछले साल कोलोन कैंसर के कारण 82 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया था।
पोप फ्रांसिस ने उनकी पुण्यतिथि पर एक पत्र में कहा कि पेले उर्फ एडसन अरांतेस दो नासिमेंतो ने पूरी जिंदगी एक खिलाड़ी के सकारात्मक गुणों के जरिये दुनिया भर में शोहरत पाई। फुटबॉल के इस बादशाह की स्मृति हमेशा हमारे जेहन में रहेगी और आने वाली पीढी इसके जरिये खेल को हमारे बीच एकता मजबूत करने का माध्यम बनाएगी।
पेले के क्लब सांतोस एफसी के शहर सांतोस और उनके जन्म स्थान ट्रेस कोराकोस में भी समारोह आयोजित किए गए। फीफा ने भी पेले के कैरियर की झलकियों वाले वीडियो के साथ संदेश दिया- पेले की विरासत हमेशा बनी रहेगी।