मैच फिक्सिंग के दोषी इस टेनिस खिलाड़ी पर लगा लाइफटाइम बैन, देना होगा 90 लाख जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 12:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी डिएगो माटोस को मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद प्रोफेशनल टेनिस खेलने पर लाइफटाइम बैन और 125,000 डाॅलर (करीब 90 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। ब्राजील, श्रीलंका, इक्वाडोर, पुर्तगाल और स्पेन में खेले गए आईटीएफ लेवल के टूर्नामेंट्स के 10 मैचों में फिक्सिंग के बाद उस पर ये कार्रवाई की गई। 

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट की जांच में सहयोग नहीं करने का भी दोषी पाया गया क्योंकि उसने फोरेंसिक जांच के लिए अपना मोबाइल फोन प्रदान करने से पूरी तरह इनकार कर दिया और वित्तीय रिकॉर्ड की आपूर्ति करने में विफल रहा। माटोस को इक्वाडोर में जीती गई 12,000 डाॅलर की राशि भी वापस करने के लिए कहा गया है। 

गौर हो कि वर्तमान में डबल में 373वें नम्बर पर कायम माटोस पर दिसम्बर 2018 में प्रतिबंध लगाया गया था। वह अप्रैल 2012 में 580 नम्बर के साथ हाईएस्ट सिंगल रैंकिंग पर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News