IND vs ENG : दूसरे टेस्ट में हार के बाद आया कोच मैक्कुलम का बयान, बताया कब हुई बड़ी गलती

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 04:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड पर 336 रनों की शानदार जीत हासिल की जिससे 5 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई। हार के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने उन्होंने बल्लेबाजी के अनुकूल ट्रैक पर पहले बल्लेबाजी का फैसला न चुनकर बड़ी गलती की। 

मैक्कुलम ने कहा, 'मुझे लगता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, हमने उस टॉस पर विचार किया और कहा कि क्या हमने वहां कोई अवसर खो दिया और यह उचित भी है।' मैकुलम ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि विकेट इतना अच्छा खेलेगा और इसलिए हम शायद थोड़ा गलत हो गए। लेकिन हमने उन्हें 200 रन पर 5 विकेट गंवाने दिए और हम उस स्थिति का फायदा नहीं उठा पाए और जब आप टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हैं तो आप उम्मीद नहीं करते कि विपक्षी टीम 580 रन बनाएगी और फिर उस स्थिति से हम मैच में पीछे हो जाते हैं।' 

गौर हो कि भारत ने पहली इनिंग में शुभमन गिल के दोहरे शतक (269) की बदौलत 587 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज के 6 विकेट और आकाशदीप के 4 विकेट की बदौलत इंग्लैंड को 407 पर ढेर कर 180 रन की बढ़त बनाई। दूसरी इनिंग में गिल (161) ने एक बार फिर बड़ी पारी जिससे टीम ने 427/6 का स्कोर बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 608 रन का लक्ष्य रखा। गेंदबाजों ने एक बार फिर शुरू से ही दबाव की रणनीति अपनाई और इस बार आकाश दीप के 6 विकेटों की बदौलत इंग्लैंड को 271 रन पर ढेर कर 336 रन से बड़ी जीत दर्ज की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News