ब्रैट ली ने तोड़ी मैक्कुलम की नाक, बल्लेबाज ने कर दिया ट्रोल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 03:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड के अक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम अपनी तेज बल्लबाजी के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रैट ली भी अपनी स्पीड के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। बिग बैश ने हाल ही में एक ट्विटर पर वीडियो शेयर की जिसमें ब्रैट ली की गेंद से मैक्कुलम की नाक टूट जाती है। इसको लेकर ब्रैट ली उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन मैक्कुलम ने ब्रैट ली को ही ट्रोल कर दिया।
We kick off our @BBL #20in2020 countdown with a fierce bouncer from @BrettLee_58 to @Bazmccullum!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 15, 2020
Full story: https://t.co/KXCbw6VrFd pic.twitter.com/V3QF1J3qg3
बिग बैश ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट की और इस वीडियो पर ब्रैट ली ने मैक्कुलम को ट्वीट करते हुए ट्रोल करने की कोशिश की और लिखा कि सॉरी बैज़। लेकिन ब्रैंडन मैक्कुलम ने ब्रैट ली को जवाब देते हुए लिखा कि कोई चिंता की बात नहीं भाई, कम से कम एक तुम्हारी एक गेंद ने उछाल तो लिया। इस तरह से मैक्कुलम ने ब्रैट ली को ही ट्रोल कर दिया।
No probs brother. At least that one bounced 😂
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) November 15, 2020
गौर हो कि दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रैंडन मैक्कुलम जहां आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम को कोचिंग देते हैं। वहीं ब्रैट ली आईपीएल के दौरान कॉमैंट्री करते हुए दिखाई दिए थे और वह कॉमैंट्री में अपना हाथ अज़मा रहें हैं।