RR vs GT : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान को 5 हार के बाद दिलाई जीत
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : लगातार 5 मैचों में हार के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स को जयपुर के मैदान पर जीत नसीब हो गई। राजस्थान के युवा प्लेयर वैभव सूर्यवंशी और जयसवाल ने इसे सच कर दिखाया। मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी दी थी। शुभमन गिल के 50 गेंदों पर 84 तो जोस बटलर ने 50 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरे जयसवाल और वैभव ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में ही 166 रन जोड़ दिए। वैभव 35 गेंदों पर शतक लगाने में सफल रहे जोकि आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है। आखिर में जयसवाल ने 70 तो रियान पराग ने 32 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
अंक तालिका : गुजरात ने राजस्थान को नंबर एक पर जाने से रोका
गुजरात टाइटंस अगर मुकाबला जीतती तो वह अंक तालिका में आरसीबी को पछाड़कर फिर से पहला स्थान हासिल कर सकती थी लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। गुजरात के अब सीजन में 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार हैं। उनकी तीन हार पंजाब किंग्स (11 रन), लखनऊ (6 विकेट), अब राजस्थान (8 विकेट) के खिलाफ आई हैं। गुजरात ने सीजन में लगातार चार मुकाबले भी जीते थे। वहीं, लगातार पांच हार के बाद आखिरकार राजस्थान को जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया। सीजन में चेन्नई और पंजाब को हराने वाली राजस्थान ने गुजरात को भी जयपुर के मैदान पर मात दे दी।
यह भी पढ़ें:- RR vs GT : वैभव सूर्यवंशी का IPL में दूसरा सबसे तेज शतक, बने सबसे युवा प्लेयर
यह भी पढ़ें:- पंजाब टीम के जीतने पर परांठे बनाकर खिलाती हैं प्रीति जिंटा ? सच आया सामने
यह भी पढ़ें:- IPL के विस्तार की योजना, अब इस सीजन से होंगे 94 मैच, BCCI बना रहा योजना
गुजरात टाइटंस : 209-4 (20 ओवर)
साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी। राजस्थान ने शुरूआत में जोफ्रा आर्चर, ठीकषाना, युद्धवीर, संदीप शर्मा का प्रयोग किया लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल पाया। शुभमन लय में दिखे तो वहीं, साई सुदर्शन ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप पर विराट कोहली को हटाकर कब्जा कर लिया। गुजरात ने पहले 9 ओवर में बिना विकेट गंवए 87 रन बनाए थे। शुभमन 29 गेंदों पर अर्धशतक बनाने में सफल रहे। इसी बीच साई सुदर्शन 30 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर ठीकषााना की गेंद पर आऊट हो गए। जोस बटलर क्रीज पर आए और आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए। इतने में शुभमन गिल 50 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर आऊट हो गए। वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए लेकिन 8 गेंदोंपर 13 रन बनाकर आऊट हो गए। तेवतिया (9) ने भी एक बड़ा शॉट लगाया। जोस बटलर ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए और टीम को 209 रन तक पहुंचा दिया।
राजस्थान रॉयल्स : 212-2 (15.5 ओवर)
राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से तेजतर्रार शुरूआत दी। वैभव तो अलग ही रंग में दिखे। उन्होंने सिराज के बाद ईशांत शर्मा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ छक्के जड़े और 17 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। वैभव ने जयसवाल के साथ मिलकर पावरप्ले में ही राजस्थान का स्कोर 87 पर ला खड़ा किया। वैभव का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और 38 गेंदों पर 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्हें 101 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया। इसके बाद नीतीश राणा 4 रन बनाकर राशिद का शिकार हो गए। उधर, एक छोर संभालकर खड़े जयसवाल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। रियान पराग ने 15 गेंदों पर 32 तो यसवाल ने 40 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा