विश्व कप के वार्म-अप मैच में पाक को हराते ही अफगानिस्तान में चल गई गोलियां

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 01:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप का पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान का मनोबल सातवे आसमान में पहुंच गया हैं। ऐसे में इस जीत की खुशी में अफगानिस्तान के लोग सड़कों पर उतर आए और हवाई फायरिंग करनी शुरु कर दी। वही अफगानिस्तान पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

एक वेबसाइट के अनुसार, काबुल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि काबुल और विभिन्न जिलों से पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकिअफगानिस्तान में खुशी के माहौल में फायरिंग करना आम बात है और अक्सर वहां ऐसी घटनाएं होती है। अफगान पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फायरिंग की इन घटनाओं में काबुल में 2 लोग घायल भी हुए हैं। ये लोग गोली के छर्रे लगने से घायल बताए जा रहे हैं। काबुल के अलावा जलालाबाद में भी हर्ष फायरिंग की इस तरह की घटनाओं में 3 लोगों के घायल होने की खबर हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News