बटलर ने सूर्यकुमार को बताया "मैन ऑफ द टूर्नामेंट", बोले - टीम उनकी विकेट लेने के लिए बेताब होगी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप में गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। सामने चाहे कोई भी टीम का गेंदबाज हो, सूर्यकुमार ने सबकी धज्जियां उड़ा कर रख दीं। सूर्यकुमार की निगाहें अब इंग्लैंड के खिलाफ होने सेमीफाइनल मुकाबले पर हैं और उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस मुकाबले में वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी की कमर तोड़ के रख दें। सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी सूर्यकुमार की क्षमताओं से पूरी तरह वाकिफ हैं। सेमीफाइनल से पहले ही बटलर ने उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पक्का दावेदार माना है और उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस मैच में उनकी विकेट लेने के लिए बेताब होगी।
गुरुवार को होने वाले मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की और उन्हें इस साल के टी20 विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी बताया है। बटलर का मानना है कि सूर्यकुमार स्वतंत्र मानसिकता से खेलते हैं, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में इतने सफल बल्लेबाज रहे हैं।
बटलर ने कहा,"सूर्यकुमार शायद अब तक के टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनकी सबसे बड़ी ताकत वह स्वतंत्रता है जिसके साथ वह खेलते हैं। वह देखने के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें स्पष्ट रूप से सभी शॉट्स खेलने के लिए मिल गए हैं, लेकिन वह खुद भी अलग-अलग शॉट्स खेलने के लिए मेहनत करता है।
इंग्लैंड के कप्तान ने सूर्यकुमार की तारीफ में आगे कहा,"मैं जो देख सकता हूं, मुझे लगता है कि उनकी मानसिकता काफी मुक्त है, लेकिन हम चाहेंगे कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज हो हम उसकी विकेट हासिल करें। हमें सेमीफाइनल में सूर्यकुमार की विकेट लेने की लिए रास्ता खोजने की सख्त जरूरत है और हम इसके लिए काफी उत्तावले हैं। इसके अलावा अगर हम सिर्फ सूर्यकुमार पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं तो यह एक बड़ी चूक होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि भारत के पास खतरनाक खिलाड़ियों की एक बेहतरी लाइनअप है।"
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वह 5 मैचों में 225 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर हैं, अब तक 5 मुकाबलों में 246 रन बना चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी