IND v WI: शतक से चूके कप्तान कोहली, फिर भी सचिन-राहुल के क्लब में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 11:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत व वेस्टइंडीज के बीच जमैका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 76 रन बनाते ही टेस्ट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। 

PunjabKesari
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के पहले पारी में 76 रन बनाते ही अपनी टेस्ट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि स्थापित कर ली। कोहली ऐसे चौथे एशियाई बल्लेबाज हो गए है जिन्होंने एशिया से बाहर 9000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले विराट से आगे तीन बल्लेबाज हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (12,616), राहुल द्रविड़ (10,711) और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (9593) के नाम यह उपलब्धि दर्ज है। कोहली के अब 9056 रन हो गए हैं। विराट ऐसा करने वाले चौथे एशियाई बल्लेबाज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News