संन्यास से वापसी कर रही कैरोलिन वोज्नियाकी को अमरीकी ओपन में मिला वाइल्डकार्ड

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 11:54 PM (IST)

न्यूयॉर्क : पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और 2018 आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह संन्यास लेने के तीन साल बाद प्रतियोगिताओं में वापसी कर रही हैं।

 

अमरीकी टेनिस संघ ने कहा कि वह उन्हें अमेरिकी ओपन में भाग लेने के लिए वाइल्ड कार्ड निमंत्रण देगा। वोज्नियाकी ने ट्विटर पर लिखा कि खेल से दूर रहने के दौरान पिछले तीन साल में मैंने अपने परिवार के साथ समय नहीं बिताने की भरपाई की, मैं मां बनी और अब मेरे दो बच्चे हैं। लेकिन मैं अब भी कुछ हासिल करना चाहती हूं, मेरे कुछ लक्ष्य हैं। मैं अपने बच्चों को दिखाना चाहती हूं कि कोई भी उम्र हो, तुम अपने सपने साकार कर सकते हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News