स्पाॅट फिक्सिंग के आरोपों में जमशेद पर बैन लगाने की तैयारी में PCB

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 07:13 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए टेस्ट सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद अगर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्संग मामले में उनके खिलाफ दायर अरोप पत्र का 18 मई तक जवाब नहीं देते हैं तो उन पर पीसीबी के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।      

पीसीबी ने अब ब्रिटेन में रहने वाले 28 साल के जमशेद के खिलाफ पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में आरोप पत्र दायर किया था और इस सलामी बल्लेबाज पर छह आरोप लगाए थे।          

पीसीबी के वकील तफज्जुल रिजवी ने बताया, ‘‘नासिर के पास जवाब देने के लिए 18 मई तक का समय है। अगर वह कोई जवाब नहीं देता है तो पंचाट के पास अपना फैसला इस मामले में 40 दिन के भीतर सुनाने का अधिकार है।’’      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News