वुमन एशिया कप में Chamari Atapatu का रिकॉर्ड, शतक बनाने वाले पहली प्लेयर, श्रीलंका 144 रनों से जीता

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 09:35 PM (IST)

दांबुला : कप्तान चमारी अट्टापटू नाबाद (119) रनों की शतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को महिला एशिया कप के 7वें मुकाबले में मलेशिया को रिकार्ड 144 रनों से हरा दिया। 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी।

 

Chamari Atapatu, Women Asia Cup 2024, Sri Lanka vs Malaysia, Cricket news, चमारी अट्टापटू, महिला एशिया कप 2024, श्रीलंका बनाम मलेशिया, क्रिकेट समाचार

 

महिला टी20 एशिया कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
चमारी अट्टापटू : 119* बनाम मलेशिया, जुलाई 2024
मिताली राज : 97* बनाम मलेशिया, जून 2018
हर्षिता समरविक्रमा: 81 बनाम थाईलैंड, अक्टूबर 2022 में
जेमिमा रोड्रिग्स: 76 बनाम श्रीलंका, अक्टूबर 2022 में
जेमिमा रोड्रिग्स: 75* बनाम यूएई, अक्टूबर 2022 में

 

मलेशियाई की ओर एलसा हंटर ने सर्वाधिक (10) रन बनाए। हालांकि इस दौरान आइना नजवा ने जाझारूपन दिखाया, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। आइना नजवा (9) रन बनाकर नाबाद रही। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा सका। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मलेशिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 40 रन पर समेट कर मुकाबला 144 रनों से जीत लिया। श्रीलंका की ओर से शशिनी गिम्हानी ने 3 विकेट लिए। काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी को दो-दो विकेट मिले। कविशा दिलहारी,सचिनी निसांसला और अमा कंचना को एक-एक विकेट मिला।

 

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने चमारी अट्टापटू की नाबाद (119) रनों की आतिशी पारी के दम पर मलेशिया को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में विश्मी गुणरत्ने (एक) रन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान अट्टापटू ने हर्षिता समाराविक्रमा के साथ संभल कर बल्लेबाजी करे हुए दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 10वें ओवर में माहिरा इज्जती इस्माइल ने हर्षिता समाराविक्रमा (26) रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुष्का संजीवनी ने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। अनुष्का संजीवनी ने 24 गेंदों में 31 रन बनाए। चमारी अट्टापटू ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद (119) रनों की शतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। मलेशिया की ओर से विनिफ्रेड दुरइसिंगम ने दो विकेट लिए। सौबिका मनिवन्नन और माहिरा इज्जती इस्माइल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News