जानें IPL के 11वें सीजन में किन-किन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अप्रैल 7 से शुरू होने वाले आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं। इस सीजन 5 टीमों में खिलाड़ियों की अदला-बदली हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को बॉल टैंपरिंग के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने अपने-अपने कप्तानों को बदला। तो वहीं मिचेल स्टार्क भी चोटिल हो गए, जिसके बाद तेज गेंदबाज टाॅम कुरेन ने उनकी जगह ली।

आईपीएल में हुए अब तक के बदलाव-

1.
मुंबई इंडियंस- जेसन बेहरेनड्रॉफ की जगह मिचेल मैक्कलेघन

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- नाथन कुल्टर नाइल की जगह कोरे एंडरसन

3. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर की जगह एलेक्स हेल्स

4. राजस्थान रॉयल्स- स्टीव स्मिथ की जगह हेनरिक क्लासेन

5. कोलकाता नाइट राइडर्स- मिचेल स्टार्क की जगह टॉम करेन

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि बॉल टैंपरिंग के मामले में फंसने के बाद स्मिथ के ऊपर बीसीसीआई ने 12 माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने राजस्थान टीम के कप्तान पद से अपना नाम वापस ले लिया था और बाद में बीसीसीआई ने स्मिथ और इसी मामले में दोषी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले क्लासेन को स्टीव स्मिथ के स्थान पर मौका दिया जा रहा है। क्लासेन ने दूसरे मैच में 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली थी और इसी पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News