रीयल कश्मीर एफसी के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा चेन्नई सिटी

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 05:21 PM (IST)

कोलकाता : पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी शुक्रवार को अपने दूसरे आई लीग मुकाबले में जब रीयल कश्मीर से भिड़ेगा तो वह विजयी शुरूआत का फायदा उठाना चाहेगा। 

चेन्नई सिटी ने आई लीग अभियान गोकुलम केरला पर 2-1 की जीत से किया लेकिन कोच सत्यसागर का मानना है कि रीयल कश्मीर के खिलाफ मुकाबला अलग तरह का होगा। हालांकि रीयल कश्मीर ने टीआरएयू से 1-1 से ड्रा खेला था लेकिन उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। 

सत्यसागर ने कहा, ‘रीयल कश्मीर काफी मजबूत टीम है और हमें कड़े मुकाबले की उम्मीद है लेकिन हम जल्दी गोल करके बढ़त हासिल करना चाहेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News