चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर : प्रजनेश, रामकुमार को प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 07:56 PM (IST)

चेन्नई : भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और रामनाथन रामकुमार सोमवार से यहां शुरू हो रहे चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर के एकल मुख्य ड्रा में अपने वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियों का पूरा इस्तेमाल कर आगे तक पहुंचने की उम्मीद लगाये होंगे। गुणेश्वरन हाल में डेविस कप मुकाबले में खेले थे और अंतिम एकल मैच में जीत भी हासिल की थी लेकिन यह औपचारिकता वाला मैच था। वह ब्रिटेन के जे क्लार्क के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। 

रामकुमार की भिड़ंत हालांकि बुल्गारिया के आठवें वरीय दिमितार कुजुमानोव से होगी जो उनके लिये चुनौतीपूर्ण होगी। चीनी ताइपे के चुन सिन सेंग शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं जिनकी विश्व रैंकिंग 115 है। उनका सामना पहले दौर में क्रोएशिया के निनो सर्डारूसिच से होगा। आस्ट्रेलिया के दूसरे वरीय जेम्स डकवर्थ का सामना क्वालीफायर से होगा। टूर्नामेंट में स्वीडन के महान टेनिस खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग का 19 वर्षीय बेटा लियो बोर्ग भी हिस्सा ले रहा है जो सभी के आकर्षण का केंद्र होगा। 

युगल ड्रा में जीवन नेदुनचेझियान और श्रीराम बालाजी की भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गयी है जो प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेगी। अगर वरीयता के हिसाब से परिणाम आते हैं तो फाइनल में उनकी भिड़ंत आस्ट्रेलिया की मैक्स पुर्सेल और मार्क पोलमैंस की जोड़ी से हो सकती है। एकल क्वालीफाइंग स्पर्धा में करीब 10 खिलाड़ी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News