नए उप-कप्तान को लेकर CSK का बड़ा बयान आया सामने, फैन के सवाल का दिया ये जवाब

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 03:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सुरेश रैना के आईपीएल 2020 से नाम वापस लेने के बाद सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने खिलाड़ी नहीं खोया है बल्कि वह टीम की लीडरशिप ग्रुप के सबसे महत्वपूर्व खिलाड़ी भी थे। रैना पिछले सप्ताह निजी कारणों की वजह से यूएई से वापस आ गए थे। हालांकि उन्होंने वापसी का संकेत भी दिया है। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना सीएके के उप-कप्तान भी थे और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का चुनाव आसान नहीं है। लेकिन चीजें उस समय साफ होती हुई दिखाई दी जब बुधवार को एक ट्विटर यूजर ने उप-कप्तान को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स से प्रश्न किया। इस पर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शानदार तरीके से जवाब दिया है। सीएके ने रैना की वापसी पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर कहा उनके पास एक बुद्धिमान कप्तान है। 

PunjabKesari

तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से जब फैन ने पूछा, लियो अब उप कप्तान कौन होगा? सीएसके ने इस पर बेहतरीन जवाब देते हुए कहा, डर क्यों, जब हमारे पास एक बुद्धिमान कप्तान है। उनका इशारा सीधा महेंद्र सिंह धोनी की तरफ था जो बुरे वक्त में स्थिति से निपटना जानते हैं। वहीं धोनी और रैना की दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में रैना वापसी करते हुए दिखाई दें। रैना भी वापसी का संकेत देते हुए कह चुके हैं कि क्या पता, कौन जानता है कि वह वापसी कर लें। उन्होंने इस दौरान चेन्नई की टीम को भी अपना परिवार बताया था और कहा था कि धोनी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

गौर हो कि रैना आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उनकी वापसी के भी पूरे आसार हैं। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रैना की वापसी धोनी और टीम प्रबंधन तय करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News