ग्रांडमास्टर सेथुरमन होंगे फिशर रैंडम शतरंज के टॉप सीड

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 06:53 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) कोरोना वायरस के चलते शतरंज की ऑनलाइन दुनिया में दुनिया भर में टूर्नामेंट की बाढ़ आ गयी है और शायद ऐसा पहली बार है जब लाखो की तादाद में शतरंज के पुरुष्कार राशि वाले ऑनलाइन मुक़ाबले रोज खेले जा रहे है । भारत में चेसबेस इंडिया लगातार ऑनलाइन टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है और अब तक देश विदेश के कई नामी गिरामी खिलाड़ी इन टूर्नामेंट को जीत चुके है और आज इसी क्रम में 960 शतरंज की ऑनलाइन स्पर्धा आयोजित की जा रही है । 960 शतरंज में मोहरो की प्रारम्भिक स्थिति हर मैच के बाद बदल दी जाती है ऐसे मे किताबी ज्ञान की जगह शुरुआत से ही हर किसी को नयी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है । इस स्पर्धा में 3 मिनट +2 सेकंड प्रति खिलाड़ी वाले कुल 9 राउंड खेले जाएंगे । अब तक प्रतियोगिता कई बड़े नाम अपना खेलना तय कर चुके है । भारत के दिग्गज ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन टॉप सीड होंगे जबकि वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को दूसरी वरीयता दी गयी है । पेरु के जोस मार्टीनेज तीसरे वरीय होंगे । चौंथे से दसवें वरीय खिलाड़ियों में क्रमशः भारत के एसएल नारायनन ,रूस के मिखाइल कोबालिया ,भारत आर प्रग्गानंधा ,कार्तिकेयन मुरली ,वैभव सूरी ,अभिमन्यु पौराणिक और डी गुकेश शामिल है । महिला खिलाड़ियों में आर वैशाली , पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन ,दिव्या देशमुख ,वन्तिका अग्रवाल ,प्रियांका नौताकी और मृदुल देहांकर प्रमुख नाम है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News