टीम इंडिया से बाहर Cheteshwar Pujara ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा नाबाद शतक, दिखाई फॉर्म
punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 09:22 PM (IST)
राजकोट : भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच में शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 406 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होते समय पुजारा 157 रन पर नाबाद थे जबकि क्रीज पर प्रेरक मांकड़ (नाबाद 23) उनका साथ दे रहे है। सौराष्ट्र ने मैच के पहले दिन झारखंड की पारी को 142 रन पर समेट दिया था। अब तक उसकी कुल बढ़त 264 रन की हो गई है और उसके 6 विकेट बचे हैं।
That moment when @cheteshwar1 reached his 💯👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 6, 2024
It's been a solid knock so far, laced with 12 fours 👌👌@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy
Follow the match ▶️ https://t.co/xYOBkksyYt pic.twitter.com/T2KjJGTRrL
सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई (85), शेल्डन जैक्सन (54) और अर्पित वसावदा (68) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज हार्विक और जैक्सन दूसरे दिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। दोनों ने हालांकि दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। पुजारा ने 239 गेंद की नाबाद पारी में 19 चौके जड़े। उन्होंने वसावदा के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर मैच पर पकड़ बनाने में अहम भूमिका निभाई।