मैं और छेत्री एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं: लालपेखलुआ

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 05:07 PM (IST)

मुंबई: भारतीय फुटबॉल टीम में स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाले जेजे लालपेखलुआ ने आज कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते समय उनके और कप्तान सुनील छेत्री के बीच शानदार तालमेल रहता हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार गोल करने वाले मिजोरम के इस खिलाड़ी ने हीरो इंटरकान्टिनेंटल कप के लिए यहां चल रहे तैयारी शिविर में छेत्री से साझेदारी का उल्लेख किया।

लालपेखलुआ ने कहा , ‘‘ सुनील भाई (छेत्री) हम सब में सबसे सीनियर है और वह टीम का नेतृत्व करते समय हम सब के लिए उदाहरण पेश करते हैं। लेकिल मैं यह कहना चाहूंगा कि हम एकजुट होकर पूरी इकाई की तरह खेलते हैं। हम मैदान पर एक दूसरे का साथ देते हैं। ’’ भारत के लिए 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लालपेखलुआ ने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ यह सिर्फ मेरे और सुनील भाई के लिए नहीं है। बलवंत (सिंह), एलेन (देओरी), मनवीर (सिंह) सभी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हम जिम्मेदारी साझा करने को लेकर आश्वस्त हैं। ’’

भारतीय टीम का पहला मैच चीनी ताइपे के खिलाफ 
भारतीय टीम शुक्रवार को मुंबई फुटबॉल परिसर में होने वाले टूर्नामेंट का पहले मैच चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेगी। एआईएफएफ के साल 2016 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए लालपेखलुआ ने कहा कि 2011 में चीनी ताइपे के खिलाफ पदार्पण करने के बाद उनके करियर में काफी उतार - चढ़ाव आया है। उन्होंने कहा , ‘‘ मेरे लिए 2011 से अब तक काफी लंबा सफर रहा है। मैंने काफी कुछ सिखा है। घुटने के ऑपरेशन के बाद मैं खराब दौर से गुजर रहा था। मैं संघर्ष कर रहा था और मुझे खुद को सबित करने का मौका नहीं मिल रहा था। एक स्ट्राइकर के तौर पर आपको मौके को भुनाना आना चाहिए और आपको कोच का भी साथ मिलना चाहिए। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News