पंत की गतिशीलता उनके और भारतीय टीम प्रबंधन के लिए अच्छा संकेत : इंग्लैंड का पूर्व कप्तान

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 02:56 PM (IST)

अहमदाबाद : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में ऋषभ पंत की गतिशीलता उनके और भारतीय टीम प्रबंधन के लिये टी20 विश्व कप से पहले अच्छा संकेत है। 

पंत ने इस मैच में दो कैच लपके, एक स्टम्पिंग की और 16 रन भी बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया और पंत को उनकी विकेटकीपिंग के लिये ‘प्लेयर आफ द मैच' चुना गया। जून में होने वाले टी20 विश्व कप में पंत भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह के लिए प्रबल दावेदार हैं। 

पीटरसन ने कहा, ‘उसे इस तरह की गतिशीलता से काफी प्रोत्साहन मिला होगा। यह टीम इंडिया के लिये भी अच्छा है। चोट से लौटने के बाद उसे मैच अभ्यास की जरूरत है। वह भयावह चोट से लौटा है लिहाजा गेम टाइम उसके लिए अहम है।' उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप से पहले उसे 14-15 आईपीएल मैच खेलने चाहिए। इतना खेलने पर वह तैयार हो जाएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News