वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल ने शेयर की बेटी की फोटोज, लोग बोले- छोटा गेल
punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 05:06 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल आगामी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। इस बार गेल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलेंगे। हाल ही में गेल ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद लोग उसे छोटा गेल कहते हुए नजर आए।
गेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ये मेरी क्रिस एलिना गेल है, इसके साथ उन्होंने लव इमोजी का भी इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, काश मैं इसके लिए वहां होता... अगली बार आराम से पोज देना, ये स्कूल जाने का समय है। पापा की बेटी, जुनिवर्सल बाॅस प्रिंसेस।
गेल द्वारा शेयर की गई बेटी क्रिस एलिना की फोटोज लोगों को खूब पसंद आई और वह उसकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया, गुड लक, शुभकामनाएं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ऑल द बेस्ट बेबी गर्ल। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट बाॅक्स में कहा, छोटा गेल।
गौर हो कि इस बार का आईपीएल गेल के लिए खास रहने वाला है क्योंकि वह 22 छक्के लगाते ही आईपीएल में 1000 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में वह पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे। गेल ने 125 आईपीएल मैचों में 124 इंनिंग्स खेलते हुए 4484 रन बनाए हैं जिसमें उनका हाईएस्ट 175 रहा है।