कोयंबटूर ओपन : मनीष ठाकरान 66 का कार्ड खेलकर संयुक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 08:26 PM (IST)

कोयंबटूर : मनीष ठकरान ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला, जिससे वह आर्यन रूपा आनंद (68) और श्रीलंका के एन थंगराजा (68) के साथ कोयंबटूर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर हैं। 

कोयंबटूर गोल्फ क्लब में खेली जा रही इस एक करोड़ रुपए इनामी प्रतियोगिता में दो दौर के बाद इन तीनों खिलाड़ियों का कुल स्कोर 10 अंडर 134 है। दिल्ली के सप्तक तलवार नौ अंडर 135 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं। कट तीन ओवर 147 पर गया और कुल 55 खिलाड़ियों ने इसमें जगह बनाई। 

गुड़गांव के रहने वाले मनीष पहले दौर के बाद संयुक्त 5वें स्थान पर थे लेकिन दूसरे दौर में उन्होंने अंतिम नौ होल में 5 बर्डी लगाई जिससे वह संयुक्त बढ़त हासिल करने में सफल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News